मिर्जापुर : कालका एक्सप्रेस की चपेट में आए 8 श्रद्धालु, मौके पर मौत; शवों के उड़े चीथड़े
मिर्जापुर (जनवार्ता)। कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान को दक्षिणांचल से आए श्रद्धालुओं के लिए बुधवार सुबह चूनार रेलवे स्टेशन मौत का मंजिल बन गया। चोपन पैसेंजर ट्रेन से प्लेटफार्म-4 पर उतरकर रेल पटरियां पार करते समय हावड़ा-कालका मेल एक्सप्रेस की चपेट में आने से 6 महिलाओं सहित 8 श्रद्धालुओं की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसा इतना भयावह था कि शवों के चीथड़े उड़ गए। जीआरपी व आरपीएफ जवानों ने टुकड़ों को एकत्रित कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।


हादसा सुबह करीब 9:30 बजे हुआ। चोपन से आई पैसेंजर ट्रेन के 10-12 श्रद्धालु प्लेटफार्म-3 की ओर जाने के लिए पटरियां पार कर रहे थे। इसी दौरान बिना स्टॉपेज के गुजर रही कालका एक्सप्रेस ने उन्हें कुचल दिया। हादसे में 2-3 लोग घायल बताए जा रहे हैं, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई।
रेलवे ने अभी आधिकारिक मौत का आंकड़ा जारी नहीं किया है, लेकिन प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

