मुजफ्फरनगर : पुलिस मुठभेड़ में कुख्यात बदमाश ढेर
पुलिसकर्मी घायल
“मुजफ्फरनगर (जनवार्ता)। मीरापुर क्षेत्र में रविवार को पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान लूट, डकैती और हत्या के मामलों में वांछित बदमाश नईम पुत्र यूसुफ निवासी दक्षिणी खालापार गोली लगने से ढेर हो गया। वहीं जवाबी कार्रवाई में एक हेडकांस्टेबल घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार, कुतुबपुर गंगनहर पुल की ओर से दो बाइक सवार बदमाश गुजर रहे थे। पुलिस ने पीछा किया तो दोनों बाइक छोड़कर जंगल की ओर भागने लगे। इसी बीच हुई फायरिंग में नईम को सीने में गोली लग गई। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
मुठभेड़ के दौरान बदमाशों की गोली इंस्पेक्टर बबलू कुमार वर्मा की बुलेटप्रूफ जैकेट पर लगी जबकि हेडकांस्टेबल कालूराम के हाथ पर लगी जिससे वह घायल हो गए। घटना की सूचना पर एसएसपी संजय कुमार वर्मा मौके पर पहुंचे और फोर्स के साथ जंगल में फरार बदमाश की तलाश में कॉम्बिंग कराई। पुलिस के अनुसार, मृतक नईम पर लूट, डकैती और हत्या के कई मुकदमे दर्ज थे।