2 अगस्त को काशी आएंगे प्रधानमंत्री मोदी, 2200 करोड़ की 52 परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण और शिलान्यास
बनौली (कालिका धाम) में जनसभा, किसान सम्मान निधि की अगली किस्त भी होगी जारी*
सभा में 50 हजार से अधिक लोगों के पहुंचने की संभावना
वाराणसी(जनवार्ता)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 अगस्त को अपने 51वें काशी दौरे पर वाराणसी आएंगे। इस दौरान वे लगभग 2200 करोड़ रुपये की 52 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे तथा सेवापुरी विधानसभा के बनौली (कालिका धाम) में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।वाराणसी।बीजेपी काशी क्षेत्र के अध्यक्ष दिलीप पटेल ने बताया कि पीएम का आगमन सुबह 10 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पर होगा, जहां से वे हेलीकॉप्टर द्वारा सभा स्थल पहुंचेंगे। सभा में 50,000 से अधिक लोगों की भागीदारी का लक्ष्य है। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री **किसान सम्मान निधि योजना** की अगली किस्त भी काशी से जारी करेंगे, जिससे देशभर के 9.7 करोड़ किसानों को लाभ मिलेगा।प्रमुख परियोजनाओं में सेवापुरी में 50 बेड का सरकारी अस्पताल, संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय भवन, दालमंडी चौड़ीकरण, अंडरग्राउंड केबलिंग (द्वितीय चरण), स्मार्ट सिटी कार्य, ग्रामीण सड़कों का निर्माण, और प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार शामिल हैं।