टिकट दलाली में बुकिंग क्लर्क सहित एक दलाल को आरपीएफ ने पकड़ा
डीडीयू रेलवे ने दोनों को भेजा जेल
डीडीयू नगर (जनवार्ता)। भारतीय रेल में जहा रेल टिकटों को लेकर मारामारी की स्थिति बना हुआ है। ऐसे में रेलवे के कर्मचारी भी टिकट की दलाली में जुट गए हैं। आरपीएफ और सीआईबी ने दिलदारनगर आरक्षण काउंटर पर टिकट की दलाली करते हुए बुकिंग क्लर्क को गिरफ्तार किया है।डीडीयू रेलवे स्टेशन पर स्थित न्यायालय ने आरोपी को जेल भेज दिया है।
इस बाबत आरपीएफ दिलदारनगर के निरीक्षक जीएस राणा ने बताया कि टिकट खिड़की पर टिकट दलाली की शिकायत काफी दिनों से मिल रही था। इसके आधार पर आरपीएफ और सीआईबी की संयुक्त टीम ने आरक्षण काउंटर पर पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया। एसी तत्काल बुकिंग के दौरान जांच करने पर बुकिंग क्लर्क मुकेश कुमार के पास से दो तत्काल आरक्षण टिकट मिला।
इसकी जांच करने पर एक तत्काल 3 एसी का टिकट दानापुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस से दिलदारनगर स्टेशन से सिकंदराबाद तक पाया गया। इसका आरक्षण मांग पत्र से मिलान किया गया। तब वह यात्री वही पर मौजूद मिला। दूसरे टिकट की जांच करने पर आरक्षण मांग पत्र में यात्री और आरक्षण कराने वाला व्यक्ति मौजूद नहीं मिला। थोड़ा इंतजार करने के बाद एक व्यक्ति टिकट लेने आया।
उसे पकड़ कर पूछताछ करने पर उसने भी अपना नाम मुकेश यादव निवासी मिर्चा, दिलदारनगर, जिला- गाजीपुर बताया। उसने बताया कि वह सुबह में आरक्षण काउंटर पर आया था। ड्यूटी में कार्यरत मुकेश कुमार से संपर्क किया। मुंबई जाने के लिए आरक्षण तत्काल टिकट लेने की बात की गई तब उनके द्वारा टिकट पर अंकित मूल्य से 2500 रुपये ज्यादा लेने का मांग की। इसके आधार पर टिकट बना है। टिकट दलाल मुकेश यादव और बुकिंग क्लर्क मुकेश कुमार को गिरफ्तार कर डीडीयू रेलवे कोर्ट में पेश किया गया। यहां न्यायालय ने उसे जेल भेज दिया।