सूरत : साली से शादी की जिद में जीजा ने किया डबल मर्डर, सास गंभीर

सूरत : साली से शादी की जिद में जीजा ने किया डबल मर्डर, सास गंभीर

सूरत: गुजरात के सूरत शहर में रिश्तों को तार-तार करने वाला सनसनीखेज दोहरा हत्याकांड सामने आया है। उधना थाना क्षेत्र के पटेल नगर स्थित साईं जलाराम सोसायटी में बुधवार देर रात एक शख्स ने अपनी साली, साले और सास पर चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में साली ममता कश्यप और साले निश्चय कश्यप की मौके पर मौत हो गई, जबकि सास शकुंतला देवी गंभीर रूप से घायल हैं और अस्पताल में भर्ती हैं।

rajeshswari

पुलिस के अनुसार, आरोपी संदीप घनश्याम गौड़ (34), जो तीन बच्चों का पिता है, अपनी साली ममता से शादी करने की जिद कर रहा था। इस बात पर ससुराल वालों से विवाद हुआ, जिसके बाद गुस्से में आकर संदीप ने रसोई के चाकू से तीनों पर ताबड़तोड़ वार किए।

प्रयागराज से आए थे कपड़े खरीदने
मृतक ममता, निश्चय और उनकी मां शकुंतला प्रयागराज से सूरत एक पारिवारिक शादी के लिए कपड़े खरीदने आए थे। वे संदीप के घर पर ठहरे थे। किसी को अंदाजा नहीं था कि यह यात्रा इतनी दुखद साबित होगी।

घटना के बाद फरार हुआ आरोपी
घटना के समय संदीप की पत्नी वर्षा और उनके तीन बच्चे घर पर मौजूद थे, जो इस वारदात से सहम गए। हमले के बाद संदीप फरार हो गया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर उसकी तलाश में कई टीमें गठित की हैं। डीसीपी डॉ. कानन देसाई ने बताया कि प्रारंभिक जांच में आरोपी का मकसद साली से शादी करना सामने आया है।

सूरत में बढ़ती आपराधिक घटनाएं
देश के सबसे असुरक्षित शहरों में तीसरे स्थान पर काबिज सूरत एक बार फिर इस जघन्य अपराध से दहल उठा है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी गई है ।

इसे भी पढ़े   बरेका में बच्चों की अखिल भारतीय ड्राइंग व पेंटिंग प्रतियोगिता संपन्न
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *