वाराणसी में फिर मिला सड़क किनारे बोरे में शव,हत्या की आशंका
वाराणसी। वाराणसी में 48 घंटे के भीतर दूसरी बार सड़क किनारे बोरे में भर कर फेंका हुआ शव मिला है। ताजा मामला चौबेपुर क्षेत्र का है। ग्राम सभा गौरा कलां से कमौली रोड पर शनिवार को सड़क किनारे एक बुजुर्ग का शव बोरे में भर कर फेंका पड़ा दिखाई दिया। जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। बुजुर्ग के सीने सहित शरीर के अन्य हिस्सों पर चोट के निशान थे। इसे लेकर उनकी हत्या की आशंका जताई गई है।
शव की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा
ग्रामीणों की सूचना पर चौबेपुर थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। चौबेपुर थाने की पुलिस के अनुसार, बुजुर्ग की उम्र 60 साल से ज्यादा प्रतीत हुई है। वह इनर और पैंट पहने हुए हैं।
शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं, ग्रामीणों का कहना था कि बुजुर्ग की हत्या कहीं और करने के बाद शव यहां लाकर फेंका गया है।
1 दिसंबर को मिले शव की शिनाख्त हुई
बीती 1 दिसंबर को करौंदी स्थित आईटीआई कॉलेज के समीप नाले में बोरे में भर कर फेंके गए शव की शिनाख्त बड़ी पियरी निवासी मोंटी यादव के तौर पर हुई है। मोंटी के भाई गोलू के अनुसार वह पांच दिन से घर नहीं आया था। चाय-पान की दुकान चलाने वाला मोंटी मनबढ़ किस्म का था। उसके खिलाफ लूट सहित अन्य आरोपों में दो मुकदमे भी दर्ज थे।
शव की शिनाख्त होने के बाद आज पुलिस उसका पोस्टमार्टम कराएगी। मोंटी के सिर पर वार करके उसकी हत्या की गई थी। हत्या कब, कहां और क्यों की गई, शव करौंदी लाकर कैसे फेंका गया, फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है।