वाराणसी में ससुर को जगाने पहुंची बहू,खून से लथपथ शव,पुलिस जांच में जुटी
वाराणसी। वाराणसी जिले के बड़ागांव थाना क्षेत्र के पुआरी कला गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। 65 वर्षीय रामकुंवर पटेल की अज्ञात हमलावरों ने सिर पर वार कर हत्या कर दी।
घटना के समय रामकुंवर अपने घर से करीब 200 मीटर दूर पाही पर सो रहे थे। उनकी पत्नी चिरौंजी देवी भी उनके पास ही सो रही थीं।
बहू ने देखा खून से लथपथ शव
सोमवार सुबह करीब 5:30 बजे रामकुंवर की बहू राधिका उन्हें जगाने के लिए पाही पर पहुंची। लाइट बंद देखकर उसने ससुर को आवाज लगाई, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली।
जब उसने लाइट जलाया तो खून से लथपथ शव देखकर सन्न रह गई। उसकी चीख-पुकार सुनकर गांव के लोग मौके पर पहुंचे। घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई।
फोरेंसिक टीम और पुलिस..
घटनास्थल पर पहुंची बड़ागांव पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।
डीसीपी गोमती जोन प्रमोद कुमार, एडीसीपी आकाश पटेल और फोरेंसिक टीम ने मौके पर गहन जांच-पड़ताल की।
तीन बेटों का सहारा छिना
रामकुंवर पटेल के तीन बेटे हैं। बड़े बेटे आनंद पटेल होम्योपैथी डॉक्टर हैं, दूसरे बेटे संतोष पटेल पीओपी मिस्त्री हैं, जबकि छोटे बेटे सुभाष पटेल गुजरात में रहते हैं।
हर पहलू की जांच कर रही पुलिस
डीसीपी प्रमोद कुमार ने बताया कि हत्या का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद स्पष्ट होगा। फिलहाल पुलिस हर पहलू की गहनता से जांच कर रही है। फोरेंसिक साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों तक पहुंचने की कोशिशें जारी हैं।
पुलिस ने ग्रामीणों से अपील की है कि यदि किसी को घटना के संबंध में कोई जानकारी हो तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।