खत्म हुआ कोल्ड वॉर,हो गई नई दोस्ती की शुरुआत? ‘जय वीरू’बने Musk और Zuckerberg की तस्वीर

खत्म हुआ कोल्ड वॉर,हो गई नई दोस्ती की शुरुआत? ‘जय वीरू’बने Musk और Zuckerberg की तस्वीर
ख़बर को शेयर करे

नई दिल्ली। एलन मस्क और मार्क जुकरबर्ग के बीच लगता है सब ठीक हो गया। अगर हमारी बातों पर यकीन नहीं है तो ये तस्वीरें देख लीजिए। ट्विटर के मालिक और मेटा के मालिक के बीच पिछले कुछ दिनों से कोल्ड वॉर देखा जा रहा है। ऐसे में AI ने दोनों की दोस्ती भरी कुछ तस्वीरें बनाई हैं जो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

एलन मस्क और मार्क जुकरबर्ग के बीच हो गई दोस्ती?
AI ने बनाई दोनों के ‘याराना’ की तस्वीरें
बीच किनारे हाथों में हाथ डाले आए नजर
एलन मस्क और मार्क जुकरबर्ग के बीच हो गई दोस्ती?

बीते कुछ दिनों से एलन मस्क और मार्क जुकरबर्ग के बीच प्रोफेशनल दुश्मनी देखी जा रही है। इसकी गवाह पूरी दुनिया रही है। ये पूरा मामला शुरू होता है थ्रैड्स एप के लॉन्च से जिसने ट्विटर की नींद उड़ा दी। उसे कड़ी टक्कर देते हुए थ्रैड्स सारे रिकॉर्ड तोड़ रहा है। मस्क ने इसे मेटा की बेईमानी तक करार दिया था लेकिन अब दोनों की ‘दोस्ती’ की तस्वीरें सामने आई हैं।

इससे पहले आप इन्हें सच मान बैठे, हम आपको बता देते हैं कि ये एडिटिड तस्वीरें हैं जिन्हें AI ने बनाया है। इन तस्वीरों में दोनों को बीच किनारे मस्ती करते देखा जा सकता है। कभी दोनों हाथों में हाथ डाले पानी के बीच भागते दिख रहे हैं तो कभी एक-दूसरे से गले मिल रहे हैं। सोशल मीडिया पर ये तस्वीरें अब धमाल मचा रही हैं। इसके साथ कैप्शन में लिखा है- ‘एक अच्छा अंत’।

इसे भी पढ़े   ताबड़तोड़ एयर स्ट्राइक लेकिन गाजा में इजरायल के 'ग्राउंड ऑपरेशन' में क्यों नहीं आ रही तेजी?

एलन मस्क और मार्क जुकरबर्ग का कोल्ड वॉर
सच तो ये है कि एलन मस्क थ्रैड्स को लेकर शुरू से ही बरस रहे हैं। उन्होंने Meta के मालिक जुकरबर्ग पर ‘धोखाधड़ी’ करने और ट्विटर के पूर्व कर्मचारी के आइडिया को ‘चुराने’ का आरोप लगाया था। ट्विटर के वकील एलेक्स स्पिरो ने मेटा के CEO मार्क जुकरबर्ग को एक चिट्ठी भी लिखी है जिसमें कहा गया है कि मेटा ने ट्विटर के पूर्व कर्मचारियों को काम पर रखते हुए थ्रैड्स के रूप मे ‘नकलची ऐप’ बनाया है। ऐसे में अब लोगों को उम्मीद है कि एडिटिड तस्वीरें एक दिन सच्चाई बनकर सामने आएंगी।


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *