गला दबाकर की गई थी युवती की हत्या,तीन के खिलाफ एफआईआर दर्ज

गला दबाकर की गई थी युवती की हत्या,तीन के खिलाफ एफआईआर दर्ज
ख़बर को शेयर करे

जौनपुर।सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के आदमपुर गांव में बीते शुक्रवार को पेड़ लटकता युवती का शव मिला था। उसकी पहचान गांव भुदार थाना मधुबन जनपद मऊ की अंजली साहनी के रूप में हुई है। उसकी पहचान आधार कार्ड के जरिये हुई। इसके बाद इसकी सूचना परिजनों को दी गई। मौके पर पहुंचे परिजनों ने पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार कर दिया। मंगलवार को उसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या करने की पुष्टि हुई। पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।

सरायख्वाजा थानाक्षेत्र के आदमपुर गांव में बीते शुक्रवार को 21 वर्षीय युवती का शव पेड़ से लटकता मिला था। पुलिस लगातार मामले की छानबीन कर रही थी। सोमवार को युवती की पहचान हुई। परिजनों ने पुलिस को बताया कि वह घर से नौकरी करने की बात कहकर निकली थी। इसके बाद वह जौनपुर पहुंची जहां पर सदर अस्पताल के पास एक धर्मशाला में रुकी। पुलिस की मानें तो धर्मशाला में तैनात एक सुरक्षाकर्मी और दो अन्य लोगों ने युवती का गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद बृहस्पतिवार की रात ही शव को आदमपुर स्थित एक बगीचे में ले जाकर रस्सी से लटका दिया था। जिस प्रकार घटनास्थल पर शव लटका था उससे पुलिस का संदेह बढ़ गया। पुलिस लगातार जांच पड़ताल में जुट गई।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या करने का मामला आया है। इस मामले में परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। हालांकि हत्या के कारणों का अब तक खुलासा नहीं हो पाया है। थाना प्रभारी राज नारायण चौरसिया ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या की पुष्टि हो पाई है। अभी जांच पड़ताल की जा रही है। पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

इसे भी पढ़े   नूंह में स्थिति सामान्य,स्कूल-कॉलेज, बैंक और इंटरनेट सब बंद;धारा 144 लागू

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *