900 रुपए के पार जाएगा इस कंपनी का शेयर,इस साल पकड़ी है जबरदस्त रफ्तार

900 रुपए के पार जाएगा इस कंपनी का शेयर,इस साल पकड़ी है जबरदस्त रफ्तार
ख़बर को शेयर करे

नई दिल्ली। बीते एक साल में कई कंपनियां हैं जो निवेशकों को मालामाल कर रही हैं। इनमें से एक कंपनी Sharda Cropchem है। इस कंपनी का स्टॉक काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है। ब्रोकरेज का अनुमान है कि Sharda Cropchem के स्टॉक में अभी और तेजी आएगी। ब्रोकरेज के विश्लेषकों ने हाल ही में Sharda Cropchem के अध्यक्ष और एमडी आर वी बुबना से मुलाकात की है, ताकि व्यवसाय के विकास में आउटलुक ले सके।

एडलवाइस ने कहा, “कोविड -19 आउटलुक में, सभी देशों ने राष्ट्र की खाद्य सुरक्षा को पूरा करने पर ध्यान केंद्रित किया है। हाल ही में यूक्रेन-रूस युद्ध ने फसल की कीमतों में और वृद्धि की है। वैश्विक फसल की कीमतों में वृद्धि किसानों की आय के लिए अच्छा संकेत है, जो बदले में एग्रोकेमिकल कंपनियों को किसान बिरादरी की मजबूत मांग को पूरा करने में मदद करेगी।”

क्या होगा स्टॉक का भाव: वर्तमान में Sharda Cropchem का स्टॉक भाव 628.80 रुपए या 1.67 फीसदी बढ़ोतरी के साथ आगे बढ़ रहा है। ब्रोकरेज हाउस एडलवाइस ने मल्टीबैगर स्टॉक को बाय रेटिंग दी है। इसका टारगेट प्राइस 916 रुपए रखा है।

वर्तमान लिहाज से शेयर का भाव 287 रुपए तक बढ़ गया है। एक साल की अवधि में इस स्टॉक में 117 फीसदी से अधिक बढ़ोतरी हो गई है। इस साल लगभग 76 फीसदी की वृद्धि हुई है। मार्केट कैपिटल की बात करें तो 5,673.06 करोड़ रुपए है।


ख़बर को शेयर करे
इसे भी पढ़े   'खाट से बांधा,फिर कर दिए 5 टुकड़े',महिला ने बताया कैसे पति को उतारा मौत के घाट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *