छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा,15 लोगों की मौत,तेंदूपत्ता तोड़कर लौट रहे थे मजदूर
कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। इस हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। बताया जा रहा है कि हादसे में मरने वाले सभी मजदूर थे और तेंदूपत्ता तोड़कर लौटकर रहे थे तभी हादसा हुआ है।