घर से नकदी व जेवर ले उड़े चोर
मऊ, हलधरपुर (जनवार्ता)। ठेचा गांव में सोमवार रात एक साहसिक चोरी की वारदात सामने आई। अज्ञात चोरों ने पहले रामविलास राजभर के मकान की छत पर चढ़कर शराब पी और इसके बाद घर में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया।
पीड़ित रामविलास राजभर का कहना है कि चोरों ने दो अलमारियों के ताले तोड़कर घर से 48 हजार रुपये नकद और सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर लिए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल की।
पीड़ित की ओर से हलधरपुर थाने में तहरीर दी गई है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है और चोरों की तलाश की जा रही है।