ट्रक की चपेट में आकर युवक की मौत
वाराणसी (जनवार्ता) । फुलपुर थाना क्षेत्र के औराव गांव निवासी युवक की सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में मौत हो गई। मृतक की पहचान मिंटू पांडेय पुत्र कमलापति के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मिंटू पांडेय TVS XL 100 वाहन से बनारस से अपने गांव औराव की ओर लौट रहे थे। इसी दौरान बाबतपुर स्थित संजय मोटल्स कट के पास तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मिंटू की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही बड़ागाँव पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन को मौके पर छोड़कर फरार हो गया।
पुलिस द्वारा ट्रक को कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी गई है। इस हादसे के बाद क्षेत्र में शोक की लहर है और मृतक के गांव में मातम पसरा हुआ है ।