संदिग्ध परिस्थितियों में इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान में लगी भीषण आग, लाखों के उपकरण और सामान जलकर खाक

संदिग्ध परिस्थितियों में इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान में लगी भीषण आग, लाखों के उपकरण और सामान जलकर खाक
ख़बर को शेयर करे

वाराणसी | वाराणसी के लक्शा थाने से थोड़ी ही दूरी मनिहारी टोला स्थित इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान में शुक्रवार अलसुबह भीषण आग लग गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे दमकलकर्मी जबतक आग पर काबू पाते तबतक लाखों के बिजली उपकरण और सामान जलकर खाक हो गए। आग कैसे लगी इसका कारण साफ नहीं है। शार्ट सर्किट की आशंका है। दुकान गुरुवार को बंद थी।

मनिहारी टोला में रोड पर स्थित तीन मंजिले मकान के ग्राउंड फ्लोर पर रामनगर निवासी विवेक गुप्ता सर्वेशरी प्रकाश के नाम से इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान है। ऊपर के फ्लोर पर मकान मालिक अपने परिवार के साथ रहतें हैं। अलसुबह करीब साढ़े तीन बजे अचानक धुआं और आग की लपटें निकलना शुरू हो गई।
अस्पताल में था दुकान का मालिक
पड़ोसियों ने पुलिस को सूचित किया। मौके पर लक्शा थाने की पुलिस पहुंची और स्थानीय लोगों के साथ आग पर काबू पाने में जुट गई। करीब 15 मिनट के बाद फायर ब्रिगेड की टीम आई। अथक परिश्रम के बाद डेढ़ घंटे में आग पर काबू पाया गया।

दुकान मालिक विवेक गुप्ता बीती रात सास को लेकर अस्पताल में था। उसे दुकान में आग लगने की सूचना मिली तो पत्नी के साथ भागा-भागा मौके पर पहुंचा। बताया कि गुरुवार को दुकान बंद थी। आग कैसे लगी नहीं पता। दुकानदार का कहना है की मेरी 65 साल की पुरानी दुकान है।
दुकान खाली कराने के लिए दबाव
मकान मालिक दुकान खाली कराने के लिए हमेशा दबाव बनाते रहते थे। हमने कई बार थाने में गुहार लगाई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। मकान मालिक ऊपर के फ्लोर में रहते है। आग लगने की सूचना पर जब मैं पहुंचा तो मुझसे ही उलझ पड़े। पीड़ित दुकानदार में बताया कि अभी हाल में ही ढाई लाख का इलेक्ट्रिक सामान आया था। पहले से भी बहुत सारा सामान था। दुकानदार के मुताबिक, सात से आठ लाख रुपये का नुकसान हुआ है।

इसे भी पढ़े   IPO की बंपर ल‍िस्‍ट‍िंग के बाद टाटा ग्रुप का बड़ा ऐलान,अब इस शेयर में द‍िखेगा एक्‍शन?

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *