मध्य प्रदेश में लागू होगा यूनिफॉर्म सिविल कोड! CM शिवराज सिंह चौहान ने किया ये ऐलान

मध्य प्रदेश में लागू होगा यूनिफॉर्म सिविल कोड! CM शिवराज सिंह चौहान ने किया ये ऐलान
ख़बर को शेयर करे

मुम्बई। मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह सरकार ने भी राज्य में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने की तैयारी कर ली है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश में यूसीसी का ऐलान कर दिया है। इसके साथ ही सीएम शिवराज ने एक कमेटी का भी गठन कर दिया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गुरुवार को बरवानी में आयोजित ‘पेसा जागरूकता सम्मेलन’ को संबोधित कर रहे थे, जहां उन्होंने यूसीसी पर कमेटी का जिक्र किया।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, ‘कई बार बड़े खेल हो जाते हैं, खुद जमीन नहीं ले सकते, इसलिए किसी आदिवासी के नाम पर जमीन ले ली जाती है. कई बदमाश ऐसे भी आ गए, जो किसी आदिवासी बेटी से शादी कर लेते और फिर उसके नाम से जमीन ले लेते हैं. आज मैं जागरण की अलख जगाने आया हूं. बेटी से शादी की और जमीन ले ली। मैं तो इस बात का पक्षधर हूं कि भारत में अब समय आ गया है एक समान नागरिक संहिता लागू होनी चाहिए। एक से ज्यादा शादी क्यों करे कोई। मध्यप्रदेश में भी मैं कमेटी बना रहा हूं।’

उन्होंने धर्मांतरण के मुद्दे पर भी प्रतिक्रिया दी। शिवराज सिंह ने कहा, ‘यदि छल, कपट से कोई धर्मांतरण करके जमीन ले लेता है, तो उस जमीन को वापस करवाने का अधिकार ग्राम सभा के पास होगा। अनुसूचित क्षेत्र में रेत, मिट्टी, गिट्टी, पत्थर की खदानों पर पहला हक जनजातीय सोसाइटी का होगा।’ मुख्यमंत्री ने यह भी कहा, ‘जनजातीय बाहुल्य क्षेत्रों में अब कोई शराब की दुकान ग्राम सभा की अनुमति के बिना नहीं खोली जाएगी। यदि किसी स्कूल,धर्मशाला,अस्पताल के आसपास दुकान हो, तो उसे वहां से हटाने की अनुशंसा ग्राम सभा सरकार को भेज सकेगी।’

इसे भी पढ़े   किसी दूसरी महिला का कर दिया अबॉर्शन,वजह-अलग भाषा के कारण समझ नहीं पाए

किन किन राज्यों में यूनिफॉर्म सिविल कोड?
उत्तराखंड में मसौदा तैयार
गुजरात में कमेटी का गठन
गोवा में यूसीसी लागू
कर्नाटक में यूसीसी लागू करने के संकेत
मध्य प्रदेश में भी लागू करने के संकेत


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *