वाराणसी: दाल मंडी सड़क चौड़ीकरण में मुआवजा वितरण की तैयारी पूरी
जल्द खुलेगा कैंप कार्यालय
वाराणसी (जनवार्ता)| दाल मंडी क्षेत्र में सड़क चौड़ीकरण कार्य को लेकर मुआवजा वितरण की प्रक्रिया अब अंतिम चरण में पहुँच गई है। पीडब्ल्यूडी की ओर से इसी सप्ताह दाल मंडी में कैंप कार्यालय खोला जाएगा।
इस कैंप कार्यालय में प्रभावित दुकानदारों और मकान मालिकों को बुलाकर मुआवजा राशि प्रदान की जाएगी। इसके लिए विशेष रूप से कंप्यूटराइज्ड सेटअप तैयार किया जा रहा है ताकि प्रक्रिया पारदर्शी और तेज़ हो सके।
अधिकारियों के मुताबिक, अब तक करीब 186 निर्माण स्थलों को चिन्हित कर लिया गया है, जिन पर चौड़ीकरण कार्य का सीधा प्रभाव पड़ेगा। जल्द ही प्रभावित लोगों को नोटिस देकर मुआवजा वितरण शुरू किया जाएगा।