लोन के नाम पर 10 करोड़ की ठगी
दो सगे भाई गिरफ्तार

वाराणसी (जनवार्ता) । कैंट पुलिस ने मंगलवार देर रात बड़ी कार्रवाई करते हुए पहड़िया स्थित अशोक विहार कॉलोनी के दो सगे भाइयों, दीपक गुप्ता और गौरव गुप्ता को गिरफ्तार किया है। ये दोनों भाई पिछले चार साल से लोन दिलाने, किस्त जमा करने और आकर्षक रिटर्न का लालच देकर संगठित ठगी कर रहे थे। पुलिस के अनुसार अब तक केस में करीब 10 करोड़ रुपये की ठगी का अनुमान है।
सबसे चौंकाने वाली बात, 70% पीड़ित खुद पुलिसकर्मी
ठगों के जाल में फंसे 100 से ज्यादा लोगों में लगभग 70 फीसदी पुलिसकर्मी हैं। इनमें हेड कांस्टेबल, दरोगा, इंस्पेक्टर, सर्किल ऑफिसर (CO) और कुछ डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (DCP) रैंक के अधिकारी तक शामिल हैं। कई पुलिसकर्मी शर्मिंदगी और विभागीय कार्रवाई के डर से अभी तक औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं करा पाए हैं।
चार साल पुराना प्लान, पहले भरोसा बनाया, फिर शुरू की लूट
आरोपी भाइयों ने सारनाथ थाना क्षेत्र के सारंगतालाब में करीब चार साल पहले अपना ऑफिस खोला था। शुरुआती 5-6 महीनों में उन्होंने कुछ लोगों को वाकई लोन दिलवाया और किस्तें भी जमा कीं, ताकि मुंह जबानी फैले और भरोसा कायम हो। इसके बाद उन्होंने “लोन की आधी रकम हम लौटाएंगे”, “किस्तें हम भरेंगे”, “बिना कागजात एक ही दिन में लोन” जैसे लुभावने ऑफर देकर लोगों को फंसाना शुरू किया।
पुलिस के अनुसार, ठगी का यह नेटवर्क काफी योजनाबद्ध तरीके से चलाया जा रहा था। दोनों भाइयों के खिलाफ कैंट थाने में धारा 420, 406, 120B सहित कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पूछताछ में कई और खुलासे होने की संभावना है।
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि यदि कोई और व्यक्ति इस ठगी का शिकार हुआ है तो वह बिना किसी हिचक के शिकायत दर्ज कराए। विभागीय कार्रवाई का डर छोड़कर आगे आने वालों को पूरी गोपनीयता का भरोसा दिया जा रहा है।

