“25 हज़ार का इनामी और उसका साथी… आखिर कैसे फँसे वाराणसी पुलिस के चक्रव्यूह में?”
👉 लाखों की बरामदगी, पत्नी संग भागकर खोला था छोले-भटूरे का ठेला!
वाराणसी(जनवार्ता)। पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी की दशाश्वमेध थाना पुलिस ने चेन स्नैचिंग की सनसनीखेज वारदात का पर्दाफाश करते हुए दो वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें से एक आरोपी हरिओम राजभर उर्फ सत्यम पर **25 हज़ार रुपये का इनाम घोषित था**। पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से **2 लाख 3 हज़ार 800 रुपये नकद** बरामद किए हैं, जो चोरी की गई सोने की चेन बेचने से प्राप्त हुए थे।
### 📌 कैसे हुई गिरफ्तारी?
पुलिस उपायुक्त काशी ज़ोन के निर्देशन में, सर्विलांस और साइबर टीम की मदद से पुलिस ने शिवदासपुर, मंडुआडीह स्थित आरोपी आशीष उर्फ गड्डी के घर पर छापेमारी कर दोनों को दबोच लिया।
### 📌 क्या है मामला?
पकड़े गए आरोपी हरिओम राजभर (19 वर्ष) और आशीष उर्फ गड्डी (22 वर्ष) ने पूछताछ में सनसनीखेज खुलासा किया।
दोनों ने 30 जुलाई को गोदौलिया क्षेत्र में एक बुजुर्ग महिला से सोने की चेन छीनी थी। बाद में चेन को **देवरिया में तीन लाख रुपये** में बेच दिया। रकम का हिस्सा खर्च करने के बाद शेष रकम आपस में बांटने के लिए दोनों वाराणसी लौटे थे। लेकिन पुलिस ने उन्हें दबोच लिया।
आरोपी सत्यम घटना के बाद अपनी गर्भवती पत्नी के साथ सोनीपत और फिर जयपुर भाग गया था, जहाँ वह पुरी-सब्ज़ी की दुकान चला रहा था। पुलिस ने इंस्टाग्राम के ज़रिए उसकी गतिविधियों को ट्रैक कर जाल बिछाया और अंततः गिरफ्तारी की।
### 📌 पुलिस की टीम
गिरफ्तारी में थाना प्रभारी विजय कुमार शुक्ला, निरीक्षक सुनील गुप्ता, अभिषेक त्रिपाठी, सर्विलांस व साइबर सेल की टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
### ⚡ पुलिस की सख्ती जारी
पुलिस कमिश्नरेट ने स्पष्ट किया है कि **अपराधियों और चेन स्नैचरों के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी रहेगा**