जुआ खेलते 6 लोग गिरफ्तार

जुआ खेलते 6 लोग गिरफ्तार

ताश के पत्ते और नकदी बरामद

वराणसी (जनवार्ता ) : पुलिस आयुक्त वराणसी के निर्देश पर रोहनिया पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने ग्राम करनाडांडी ताल के पास छापेमारी कर जुआ खेल रहे 6 लोगों को शनिवार रात गिरफ्तार किया। पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन और सहायक पुलिस आयुक्त रोहनिया के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने मौके से 52 ताश के पत्ते, 8400 रुपये (मालफड़) और 1280 रुपये (जामा तलाशी) बरामद किए। गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ थाना रोहनिया में मुकदमा संख्या 260/2025, धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरू की गई है।

गिरफ्तार अभियुक्तों में भोला प्रसाद (36 वर्ष) निवासी राजातालाब, ब्रिजेश कुमार (20 वर्ष) निवासी करनाडांडी रोहनिया, दूधनाथ पटेल (40 वर्ष) निवासी ढोलापुर  राजातालाब, सुभाष (55 वर्ष)  निवासी ढोलापुर राजातालाब, विकास कुमार (27 वर्ष) करनाडांडी रोहनिया और रामराज (50 वर्ष) निवासी करनाडांडी रोहनिया शामिल हैं।

इस कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक राजू सिंह के नेतृत्व में उप-निरीक्षक धर्मेंद्र राजपूत, प्रमोद कुमार गुप्ता, धर्मचंद्र, शैलेंद्र कुमार, हेड कांस्टेबल संतोष कुमार यादव, कांस्टेबल शीत कुमार वर्मा, संदीप कन्नौजिया और सुनील कुमार शामिल थे।

इसे भी पढ़े   वाराणसी में CM योगी ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का किया निरीक्षण;बांटी राहत सामग्री

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *