उत्साहपूर्ण ढंग से मनाजीवनदीप पब्लिक स्कूल में 77वां गणतंत्र दिवस
वाराणसी (जनवार्ता): जीवनदीप पब्लिक स्कूल, बड़ा लालपुर, चांदमारी में सोमवार को 77वां गणतंत्र दिवस बड़े ही धूमधाम और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत संस्था के अध्यक्ष डॉ. अशोक कुमार सिंह द्वारा ध्वजारोहण के साथ की गई, जिसके बाद राष्ट्रगान के साथ सभी ने राष्ट्र के प्रति अपनी निष्ठा व्यक्त की।


विद्यालय के हॉस्टल छात्रों द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति गीत, नृत्य और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने उपस्थित सभी लोगों को गहरे भावविभोर कर दिया। छात्रों की प्रस्तुति में देशप्रेम, एकता और राष्ट्र निर्माण की भावना झलक रही थी, जिसने पूरे परिसर में उत्साह का माहौल बना दिया।

अपने उद्बोधन में डॉ. अशोक कुमार सिंह ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान परिवेश में शिक्षा ऐसी होनी चाहिए जो बच्चों को आधुनिक चुनौतियों के लिए तैयार करे, साथ ही उनमें नैतिक मूल्य, देशभक्ति और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना भी विकसित करे। उन्होंने बच्चों से आह्वान किया कि वे पढ़ाई के साथ-साथ राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखें और एक बेहतर भारत के निर्माण में योगदान दें।
कार्यक्रम में जीवनदीप चैरिटेबल ट्रस्ट की ट्रस्टी डॉ. अंशु सिंह, विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. ममता सिंह, उप प्रधानाचार्य श्री मनोज कुमार सिंह, जीवनदीप शिक्षण समूह के सभी अधिकारी, शिक्षक-कर्मचारी, छात्र-छात्राएं तथा बड़ी संख्या में अभिभावक उपस्थित रहे।

