साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के आरोप में 8 गिरफ्तार

साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के आरोप में 8 गिरफ्तार

वाराणसी (जनवार्ता): सिगरा थाना पुलिस ने “आई लव मोहम्मद” के बैनर के साथ बिना अनुमति जुलूस निकालने और साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के आरोप में 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत की गई।

rajeshswari

पुलिस के अनुसार, 22 सितंबर  को लल्लापुरा क्षेत्र में 15-20 लोगों ने “आई लव मोहम्मद” लिखा बैनर और डीजे के साथ जुलूस निकाला, जिससे यातायात बाधित हुआ और स्थानीय लोगों में भय व आक्रोश फैला। इस घटना का वीडियो फुटेज प्राप्त होने के बाद पुलिस ने पुष्टि की कि यह कृत्य जानबूझकर साम्प्रदायिक माहौल खराब करने और अराजकता फैलाने के लिए किया गया। इसके आधार पर थाना सिगरा में मुकदमा संख्या 0366/2025, धारा 299/196 बीएनएसएस के तहत मामला दर्ज किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों में सहाबुद्दीन अंसारी (30), शोवाले अंसारी (24), साहिल जमाल (26), सरफराज अहमद (22), वसीम (30), इश्तियाक अहमद (27), मोहम्मद इमरान अंसारी (22) और एक नाबालिग शामिल हैं। पुलिस ने मौके से दो ब्लूटूथ साउंड सिस्टम भी बरामद किए।

यह कार्रवाई सिगरा थाना प्रभारी संजय कुमार मिश्र, चौकी प्रभारी लल्लापुरा प्रशांत शिवहरे, उपनिरीक्षक दुर्गा प्रसाद, हेड कांस्टेबल धीरेंद्र दीक्षित, कांस्टेबल नरेंद्र कुमार और विकास कुमार की टीम ने की। पुलिस ने बताया कि सभी अभियुक्तों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त काशी जोन ने जनता से अपील की है कि साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखें और बिना अनुमति किसी भी तरह का जुलूस न निकालें।

इसे भी पढ़े   बरेका में “स्वच्छता ही सेवा अभियान 2025” के तहत भव्य जागरूकता रैली
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *