पिकअप से टकराकर बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल, ग्रामीणों ने चालक को पकड़ा
वाराणसी (जनवार्ता) । बड़ागांव क्षेत्र के पांचोशिवाला के पास मंगलवार सुबह करीब 6 बजे एक बाइक सवार युवक पीकप से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद भागते पीकप चालक को ग्रामीणों ने दौड़ाकर पीकप सहित पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।

सूचना पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक अतुल कुमार सिंह ने घायल को अपने वाहन से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ागांव पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति देखते हुए पंडित दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल, वाराणसी रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार, हथिवार निवासी अमित कुमार सरोज (22 वर्ष) अपनी राइडर बाइक से रामेश्वर की ओर जा रहा था। पांचोशिवाला के पास सामने से आ रहे मुर्गी के चूजे ढोने वाले पीकप (यूपी 57 टी 4995) के पिछले हिस्से से टकराने के बाद बाइक अनियंत्रित होकर बगल की दीवार से जा टकराई। इससे अमित को गंभीर चोटें आईं।
हादसे के बाद पीकप चालक सुधीर कुमार सिंह (निवासी भीटी भगवानपुर, थाना खजनी, गोरखपुर) भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन ग्रामीणों ने उसे दौड़ा कर पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

