अपर पुलिस आयुक्त ने किया शिवपुर और सारनाथ थानों का निरीक्षण
जनसुनवाई में दिए निर्देश
वाराणसी (जनवार्ता): अपर पुलिस आयुक्त (अपराध) राजेश कुमार सिंह ने शनिवार को थाना शिवपुर में समाधान दिवस के तहत जनसुनवाई की। इस दौरान उन्होंने आम जनता की समस्याएं सुनीं और थाना प्रभारी को शिकायतों के त्वरित निस्तारण के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके पश्चात, श्री सिंह ने थाना सारनाथ का औचक निरीक्षण किया, जहां उन्होंने जनसुनवाई की प्रक्रिया का जायजा लिया और प्रार्थना पत्रों के निपटारे के लिए उचित कार्रवाई के निर्देश दिए।
निरीक्षण के बाद, अपर पुलिस आयुक्त ने रिंग रोड बाईपास, सारनाथ पर चल रहे “ऑपरेशन चक्रव्यूह” के तहत वाहन चेकिंग अभियान का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने तीन सवारी, बिना नंबर प्लेट और काली फिल्म लगे वाहनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
श्री सिंह ने पुलिस कर्मियों को कानून-व्यवस्था बनाए रखने और जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सतर्कता बरतने की हिदायत दी।