भारत माता मंदिर पर एडीएम सिटी ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज
वाराणसी (जनवार्ता)। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शुक्रवार को ऐतिहासिक भारत माता मंदिर परिसर में हर्षोल्लास के साथ राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एडीएम सिटी आलोक कुमार वर्मा ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान के साथ तिरंगे को सलामी दी।


इसके बाद उन्होंने भारत माता मंदिर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की तथा राष्ट्ररचनाकार श्री शिव प्रसाद गुप्त, प्रधान संपादक (आज) श्री सत्येंद्र कुमार गुप्त एवं निदेशक शाश्वत विक्रम गुप्त के चित्रों पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
कार्यक्रम के दौरान एक संक्षिप्त विचार गोष्ठी का भी आयोजन हुआ, जिसमें एडीएम सिटी ने स्वतंत्रता संघर्ष के महत्त्व और देश के विकास में पत्रकारों की भूमिका पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख लोग
आज हिंदी दैनिक की ओर से सर्वश्री सुरेश सिंह, सुभाष चंद्र सिंह, दीनबंधु राय, शैलेंद्र मिश्रा, शिवकुमार पांडेय, सुरेश चंद्र मिश्रा, अनिल कुमार सिंह, शिव बहादुर, ओम प्रकाश शुक्ल, अजय श्रीवास्तव, राजू सिंह, रिंकू सिंह समेत बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

