सभी धन नष्ट हो सकते हैं लेकिन विद्या कभी नष्ट नहीं होती : प्रो. हरिकेश सिंह

सभी धन नष्ट हो सकते हैं लेकिन विद्या कभी नष्ट नहीं होती : प्रो. हरिकेश सिंह

जीवनदीप महाविद्यालय में नव प्रवेशी छात्रों के लिए परिचय समारोह का हुआ आयोजन

rajeshswari

वाराणसी (जनवार्ता)। बड़ा लालपुर स्थित जीवनदीप महाविद्यालय के सभागार में गुरुवार को नव प्रवेशी छात्रों के लिए परिचय समारोह का आयोजन हुआ। जिसमें नव प्रवेशी छात्रों ने अपने परिचय के साथ रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। साथ ही शिक्षण संस्थान के चेयरमैन व वरिष्ठ पदाधिकारियों व शिक्षकों की ओर से नव प्रवेशी छात्रों को मार्गदर्शन प्रदान किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जय प्रकाश विश्वविद्यालय बिहार के भूतपूर्व कुलपति व तत्काल में गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय के सर्वोच्च पद विजिटर प्रो. हरिकेश सिंह ने छात्रों को उनके आने वाले भविष्य के लिए शुभकामनायें देते हुए कहा कि सभी प्रकार के धन नष्ट हो सकते हैं लेकिन विद्या कभी नष्ट नहीं होती है। जैसा अन्न वैसा मन और जैसा पानी वैसी वाणी होती है। आत्म तत्व, विद्या तत्व और अंत में सर्व तत्व का विद्यमान होना एक मनुष्य को परिपूर्ण बनाता है। इसी क्रम में जीवनदीप शिक्षण संस्थान के चेयरमैन डॉ. अशोक कुमार सिंह ने छात्रों को बताया कि ऑनलइन से बेहतर संस्थान में नियमित कक्षाओं में गुरुजनों के सानिध्य में शिक्षा लेना है। इससे छात्र गुणवत्ता परक शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे। कार्यक्रम में बीएड, बीटीसी, बीएससी, बीएफए, एमएफए और बीजेएमसी के सभी नव प्रवेशी छात्रों ने परिचय देते हुए अपनी प्रतिभाओं का जिक्र किया। संचालन बीएड के छात्र सौरभ और सिमरन व धन्यवाद ज्ञापन शिक्षा विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. वीणा पाण्डेय ने दिया। इस दौरान संस्थान कि वाइस चेयरमैन डॉ. अंशू सिंह, संस्थान के अल्केश सिंह, प्राचार्य डॉ. इन्द्रेश चंद्र सिंह, उप प्राचार्य डॉ. नंदा द्विवेदी, सम्बद्धता निदेशक शैलेश त्रिवेदी, कोआर्डिनेटर अल्का सिंह सहित सभी शिक्षक व कर्मचारी मौजूद रहे।

इसे भी पढ़े   कैंट रेलवे स्टेशन से 8.1 लीटर अवैध शराब बरामद
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *