वाराणसी : नो-इंट्री विवाद में अधिवक्ता की पिटाई का आरोप, ट्रॉमा सेंटर में भर्ती
वाराणसी (जनवार्ता)। कमच्छा स्थित अपने घर पत्नी के साथ लौट रहे अधिवक्ता **शिवा प्रताप सिंह** पर पुलिस द्वारा पिटाई का आरोप लगा है। यह घटना रथयात्रा चौराहे पर हुई, जहाँ नो-इंट्री में प्रवेश को लेकर विवाद बढ़ गया।
जानकारी के अनुसार, अधिवक्ता का भेलुपुर में तैनात क्राइम इंस्पेक्टर **गोपाल कन्हैया** से विवाद हुआ, जिसके बाद कथित रूप से पुलिसकर्मियों ने उन्हें बुरी तरह से पीटा। पिटाई में गंभीर रूप से घायल अधिवक्ता को उपचार के लिए ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया।
अधिवक्ता का संबंध **मांडवी बाबू परिवार** से बताया जा रहा है।
घटना स्थल पर लगे **सीसीटीवी कैमरों की फुटेज** से मामले का खुलासा हो सकता है।
एमएलसी धर्मेंद्र सिंह ट्रॉमा सेंटर पहुंचे और उनका हाल जाना।उन्होंने दोषी पुलिस कर्मियों पर शीघ्र कारवाई की मांग की है।
#Varanasi #BreakingNews #AdvocateAssault #PoliceClash #RathyatraChauraha #TraumaCenter #BanarasNews #LawAndOrder
#dharmendrasinghmlc
—