खाद्यान्न घोटाले में वांछित कोटेदार बलिया से गिरफ्तार

खाद्यान्न घोटाले में वांछित कोटेदार बलिया से गिरफ्तार

वाराणसी (जनवार्ता) । आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन (ईओडब्ल्यू) वाराणसी सेक्टर की क्रैक टीम ने वर्ष 2002-2005 के बहुचर्चित खाद्यान्न घोटाले में वांछित आरोपी और तत्कालीन कोटेदार सुनील कुमार को बलिया से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे उसके घर के पास भीखमपुर, थाना फेफना, जनपद बलिया में की गई।

rajeshswari

यह घोटाला सम्पूर्ण ग्रामीण रोजगार योजना के तहत गड़वार ब्लॉक के विभिन्न गांवों में कराए गए मिट्टी कार्य, नाली निर्माण, खड़ंजा, पटरी मरम्मत, संपर्क मार्ग, सीसी और पुलिया निर्माण से जुड़ा है। जांच में पाया गया था कि कार्य मानक के अनुरूप नहीं किए गए और अधिकांश अपूर्ण रहे। साथ ही खंड विकास अधिकारी, ब्लॉक प्रमुख, ग्राम विकास अधिकारी और कोटेदारों ने मिलीभगत कर मस्टर रोल पर फर्जी श्रमिकों के नाम दर्ज किए और खाद्यान्न का फर्जी वितरण दिखाकर लगभग 61 लाख रुपये का सरकारी धन गबन किया।

इस प्रकरण में कुल 10 लोगों की संलिप्तता सामने आई थी, जिनमें सुनील कुमार भी शामिल था। उस पर आरोप है कि उसने फर्जी मस्टर रोल में दर्ज श्रमिकों को खाद्यान्न वितरित नहीं किया।

गिरफ्तार आरोपी को मुकदमा संख्या 49/2006, धारा 409, 419, 420, 467, 468, 471, 218, 201, 120बी, 34 भा.दं.वि., थाना गड़वार, बलिया के तहत भ्रष्टाचार निवारण कोर्ट, वाराणसी में पेश किया जाएगा।

गिरफ्तारी करने वाली टीम में निरीक्षक सुनील कुमार वर्मा (प्रभारी क्रैक टीम), उपनिरीक्षक संजय कुमार सोनकर, मुख्य आरक्षी छेदी सिंह, आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन शामिल रहे।

*

इसे भी पढ़े   स्मार्ट मीटर के साथ अब लगेगा चेक मीटर,
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *