प्राइमरी स्कूल मण्डुवाडीह में बड़े श्रद्धा और उत्साह से मनी अटल जी की जयंती
वाराणसी (जनवार्ता) : भारत के पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न से सम्मानित श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की 101वीं जयंती गुरुवार को प्राइमरी स्कूल मण्डुवाडीह (अंग्रेजी माध्यम) में बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाई गई। कार्यक्रम में विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं ग्रामवासियों ने पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनके जीवन एवं आदर्शों को याद किया।


इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पूनम मौर्य जी उपस्थित रहीं। उनके प्रेरणादायी विचारों एवं मार्गदर्शन ने कार्यक्रम को और अधिक महत्वपूर्ण बना दिया। श्रीमती मौर्य ने अटल जी के सुशासन, राष्ट्रवाद एवं विकास के योगदान पर प्रकाश डालते हुए युवा पीढ़ी को उनके आदर्शों पर चलने की प्रेरणा दी।
विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सरिता राय ने कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों एवं उपस्थित जनों का धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम में पंचायत सदस्यों, समस्त बूथ लेवल ऑफिसर्स, ग्रामवासियों तथा विद्यालय परिवार की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही, जिसने आयोजन को सफल एवं यादगार बना दिया।

