प्राधिकरण ने किराया बकाया दुकानों को सील किया
वाराणसी (जनवार्ता)। वाराणसी विकास प्राधिकरण के सचिव डॉ. वेद प्रकाश मिश्र के निर्देश पर संपत्ति अनुभाग की समीक्षा बैठक में गंभीर बकाया मामलों पर बुधवार को कार्रवाई की गई। जहाँ गौतमबुद्ध नगर आवासीय योजना के अंतर्गत किराये पर दी गई दुकान नंबर-02, जो निरहु राम के नाम से आवंटित थी, में लंबित किराया रु. 4,27,350 (18% जीएसटी अतिरिक्त) जमा नहीं होने के कारण सील कर दी गई।
वही आवंटी को बकाया राशि जमा करने के लिए 15 दिन का समय दिया गया है, अन्यथा दुकान का आवंटन रद्द कर इ-ऑक्शन के माध्यम से विक्रय की जाएगी। जबकि सचिव ने निर्देश दिए कि ऐसे 8-10 अन्य बकाया दुकानों को भी इस सप्ताह अभियान के तहत सील कराया जाएगा।
इस दौरान जोनल अधिकारी प्रकाश कुमार, अवर अभियंता विनोद कुमार और पटल सहायक अतुल कुमार सिंह शामिल रहे।