ब्लैकमेल कर ग्राइंडर ऐप के युवक ने चिकित्सक से वसूले आठ लाख रुपये
सिगरा पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, आरोपी की तलाश जारी
वाराणसी (जनवार्ता) । परेडकोठी स्थित एक होटल में रुके वरिष्ठ चिकित्सक से ग्राइंडर ऐप पर संपर्क कर एक युवक ने पहले दोस्ती की, फिर मारपीट और अश्लील फोटो के जरिए दो दिनों तक ब्लैकमेल करते हुए करीब 8 लाख की वसूली कर ली। पीड़ित चिकित्सक की शिकायत पर सिगरा थाने में मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 57 वर्षीय चिकित्सक पेशे से डॉक्टर व कंसल्टेंट हैं। उन्होंने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह 20 जुलाई की रात परेडकोठी स्थित सिल्वरस्टोन परेड होटल में ठहरे थे। रात लगभग 8 बजे के बाद ग्राइंडर नामक सोशल ऐप पर उनकी बातचीत एक युवक से शुरू हुई, जिसने अपना नाम विकास बताया। बातचीत के दौरान चिकित्सक ने अपना मोबाइल नंबर, होटल का नाम और रुचियां साझा कीं।
कुछ देर बाद युवक होटल पहुंचा। वह बीयर और अन्य सामग्री साथ लाया था। दोनों ने साथ बैठकर बीयर पी। इसके थोड़ी ही देर बाद युवक ने अचानक कहा कि “इस उम्र में यह सब शोभा नहीं देता”, और फिर उसने चिकित्सक की नग्न तस्वीरें खींच लीं। इसके बाद आरोपी ने थप्पड़ मारने, गिलास तोड़कर धमकाने और अपने राजनीतिक एवं आपराधिक संबंधों का भय दिखाते हुए जान से मारने की धमकी दी।
पीड़ित ने बताया कि डर के मारे उन्होंने दो दिनों में UPI और एटीएम से कई बार पैसे दिए। युवक ने उनके सारे कपड़े भी फाड़ दिए और धमकी दी कि अगर पैसे नहीं मिले तो वह तस्वीरें उनके परिवार व मित्रों को भेज देगा। इस तरह आरोपी युवक ने 20 व 21 जुलाई के बीच चिकित्सक से करीब 8 लाख रुपये वसूल लिए और फिर फरार हो गया।
इस संबंध में सिगरा थाना पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी की पहचान व गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं। होटल के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और मोबाइल नंबर के आधार पर डिजिटल लोकेशन ट्रैकिंग की जा रही है।