घूसखोर चौकी इंचार्ज और सिपाही रिश्वत लेते गिरफ्तार
वाराणसी (जनवार्ता)। सिगरा थाना क्षेत्र में तैनात चौकी इंचार्ज शिवाकर मिश्रा और उनके कारखास सिपाही गौरव कुमार को एंटी करप्शन टीम ने 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों को एंटी करप्शन टीम ने पकड़ने के बाद लालपुर थाने ले जाकर आगे की कार्रवाई शुरू की।


मिली जानकारी के अनुसार, चौकी इंचार्ज शिवाकर मिश्रा ने एक मामले में नामजद युवक का नाम केस से हटाने के बदले 20 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी। आरोप है कि वह कई दिनों से युवक पर रिश्वत देने का दबाव बना रहा था और रुपये न देने पर चार्जशीट में नाम शामिल कर गिरफ्तारी व जेल भेजने की धमकी दे रहा था।

पीड़ित की शिकायत पर एंटी करप्शन टीम ने जाल बिछाया और तय योजना के तहत चौकी इंचार्ज व सिपाही को रिश्वत लेते समय गिरफ्तार कर लिया। मामले में आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

