कैंट पुलिस ने सात वाहन किए सीज, एक का चालान
वाराणसी (जनवार्ता)। कैंट पुलिस ने गुरुवार को पांडेयपुर क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए विशेष चेकिंग अभियान चलाया। अभियान के दौरान सड़क पर बाधा उत्पन्न कर रहे दो टोटो और बिना नंबर प्लेट के पांच वाहनों को सीज कर दिया गया।
इसी क्रम में पुलिस लाइन के सामने साइकिल पर सेब बेचने वाले एक व्यक्ति को, बार-बार चेतावनी देने के बावजूद यातायात अवरुद्ध करने पर धारा 34 पुलिस एक्ट के तहत चालान किया गया।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यातायात व्यवस्था को बिगाड़ने वालों के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और नियम तोड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
*