लोहता : साड़ी व्यवसायी के घर से 10.5 लाख के नकदी और आभूषण चोरी

लोहता : साड़ी व्यवसायी के घर से 10.5 लाख के नकदी और आभूषण चोरी

ठंड बढ़ने के साथ बढ़ रही चोरियां

वाराणसी (जनवार्ता) । बढ़ती ठंड के साथ शहर में चोरी की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं। लोहता थाना क्षेत्र के कोटवा नई बस्ती गांव में सोमवार की देर रात चोरों ने साड़ी व्यवसायी असलम के घर में छत के रास्ते घुसकर अलमारी से साढ़े 5 लाख रुपये नकद और लगभग 5 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के आभूषण चुरा ले गए। कुल चोरी की 10.5 लाख रुपये के आसपास बताई जा रही है।

rajeshswari

सूत्रों के अनुसार असलम और उनका परिवार रात में खाना खाकर सो गए थे। चोरों ने छत के रास्ते सीढ़ी के जरिए घर में प्रवेश किया। उन्होंने असलम के जैकेट से अलमारी की चाबी निकाली और अलमारी खोलकर नकदी तथा आभूषण चुरा लिए। चुराए गए आभूषणों में एक जोड़ी सोने का झुमका, एक जोड़ी सोने का आयरन, एक जोड़ी सोने की नथनी, एक पीस जुगनू, दो जोड़ी मांग टीका, दो जोड़ी परी, दो जोड़ी चूड़ी, एक जोड़ी मंगलसूत्र, एक पीस चांदी का मांग टीका और एक पीस चांदी का झुमका शामिल हैं।

सुबह उठने पर परिवार को अलमारी खुली और सामान अस्त-व्यस्त मिला, तब उन्हें चोरी का पता चला। इसके बाद तुरंत लोहता थाने को सूचना दी गई।

मौके पर पहुंचे सहायक पुलिस आयुक्त (रोहनिया) संजीव शर्मा, थानाध्यक्ष लोहता राजबहादुर मौर्य और चौकी इंचार्ज कोटवा परवेज ने जांच शुरू कर दी है। चोरों का सुराग तलाश रही है।

पुलिस का कहना है कि ठंड के मौसम में चोरियां बढ़ने की आशंका को देखते हुए गश्त बढ़ाई गई है, फिर भी इस तरह की घटनाएं चिंता का विषय बनी हुई हैं।

इसे भी पढ़े   दीनदयाल हॉस्पिटल कैंपस में अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *