चौबेपुर: नाबालिग युवती के गायब होने का मामला, पिता ने युवक पर लगाया अपहरण का आरोप
चौबेपुर (जनवार्ता): स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव से एक 16 वर्षीय नाबालिग लड़की के गायब होने की सूचना मिली है। घटना के के बारे में लड़की के पिता ने एक दूसरे गांव के युवक पर उनकी बेटी का अपहरण करने का आरोप लगाया है।
पिता के अनुसार, बीते माह एक दिन दोपहर में उनकी बेटी कपड़े खरीदने के लिए बाजार गई थी, लेकिन उसके बाद से वह घर वापस नहीं लौटी। पिता ने पुलिस से शिकायत में आगे बताया है कि एक दूसरे गांव का युवक लंबे समय से उनकी बेटी से फोन पर बातचीत कर रहा था। उनका आरोप है कि इसी युवक ने मेरी बेटी को गायब कराया है। वहीं थाना प्रभारी अजीत कुमार वर्मा ने मामला दर्ज करने के बाद पुलिस ने लड़की की तलाश शुरू कर दी है l

इसे भी पढ़े मोटे यात्रियों को फ्लाइट में भरनी पड़ेगी डबल टिकट की कीमत, Southwest Airlines का नया नियम

