अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाओं का नया केंद्र बना सीएचसी दुर्गाकुंड
वाराणसी (जनवार्ता) : स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन के संयुक्त प्रयासों से वाराणसी के शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) दुर्गाकुंड को अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाओं से लैस किया गया है। यह केंद्र अब मरीजों को विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर रहा है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. संदीप चौधरी ने बताया कि सीएचसी में सी-आर्म, डिजिटल एक्स-रे, ईसीजी, अल्ट्रासाउंड मशीन, डायलिसिस यूनिट, आधुनिक पैथोलॉजी उपकरण जैसे सेलेक्ट्रा फुली बायो केमेस्ट्री, सेमी बायो केमेस्ट्री, सीबीसी एनलाइजर, साथ ही आंख और दंत रोगों के लिए नवीन उपकरण स्थापित किए गए हैं।
चिकित्सा अधीक्षिका डॉ. सोनल त्रिपाठी ने बताया कि केंद्र में जनरल सर्जन, हड्डी रोग विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ, निश्चेतक और दंत रोग विशेषज्ञ जैसे विशेषज्ञ चिकित्सक तैनात हैं। सीएचसी में ओपीडी, आईपीडी, 24 घंटे आपातकालीन सेवाएं, आयुष्मान भारत योजना के तहत निःशुल्क चिकित्सा, 63 प्रकार की लैब जांचें, और हब एंड स्पोक मॉडल के जरिए जिला अस्पताल स्तर की 20 जांचें उपलब्ध हैं। इसके अतिरिक्त, फिजियोथेरेपी यूनिट मरीजों को शीघ्र स्वस्थ होने में मदद कर रही है।
हंस फाउंडेशन के सहयोग से संचालित 6 बेड की डायलिसिस यूनिट किडनी रोगियों के लिए वरदान साबित हो रही है। जनवरी 2025 से अब तक 980 से अधिक डायलिसिस सेशन सफलतापूर्वक पूरे किए गए हैं, जिससे मरीजों का समय और धन दोनों बच रहा है। डॉ. प्रवीण कुमार के नेतृत्व में आर्थोपेडिक सर्जरी और सी-आर्म मशीन से जटिल ऑपरेशन किए जा रहे हैं।
सीएचसी में सामान्य प्रसव, सिजेरियन डिलीवरी, प्रसव पूर्व और पश्चात जांच, गैर-संचारी रोग क्लिनिक, टीकाकरण, फिजियोथेरेपी, नेत्र और दंत चिकित्सा जैसी सेवाएं भी उपलब्ध हैं। यह केंद्र वाराणसी के नागरिकों के लिए सुलभ और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं का नया मानक स्थापित कर रहा है।