मुख्यमंत्री योगी ने सतुआ बाबा की 13वीं पुण्यतिथि पर किए श्रद्धासुमन अर्पित
वाराणसी (जनवार्ता) । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी प्रवास के दौरान गुरुवार को मणिकर्णिका घाट स्थित सतुआ बाबा आश्रम में छठवें सतुआ बाबा यमुनाचार्य जी महाराज की 13वीं पुण्यतिथि पर उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए।

मुख्यमंत्री ने आश्रम परिसर में स्थित शिव मंदिर में दर्शन-पूजन किया तथा सतुआ बाबा के शिष्य जगद्गुरु संतोष दास जी महाराज से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने उपस्थित संतों का आशीर्वाद ग्रहण किया और वाराणसी सहित पूरे प्रदेश में शांति एवं समृद्धि की कामना की।
आश्रम पहुंचने पर जगद्गुरु संतोष दास जी महाराज ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया और अपने गुरु यमुनाचार्य जी महाराज के जीवन पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर राज्यमंत्री रविन्द्र जायसवाल, विधायक सौरभ श्रीवास्तव, विधायक सुशील सिंह तथा गोरखपुर से पधारे कालीबाड़ी मंदिर के महंत रवींद्र जी महाराज उपस्थित रहे।

