निर्माणाधीन मकान के सेफ्टिक टैंक में गिरकर ठेकेदार की मौत
वाराणसी (जनवार्ता)। रोहनिया थाना क्षेत्र के मड़ाव स्थित अशर्फी नगर कॉलोनी फेस-1 में एक दुखद हादसे में निर्माणाधीन मकान के सेफ्टिक टैंक में गिरकर ठेकेदार मोहन मंडल (40 वर्ष) की पानी में डूबने से मौत हो गई। मृतक बिहार के गया जिले के गोपालकेड़ा गांव का निवासी था और उक्त मकान का निर्माण कार्य का ठेका उसी के पास था।
स्थानीय लोगों व साथियों के अनुसार, मोहन मंडल शराब पीने का आदी था। घटना की सूचना मिलते ही रोहनिया पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।