सहकारिता मंत्री ने मंडल में  विभागीय योजनाओं की समीक्षा की

सहकारिता मंत्री ने मंडल में  विभागीय योजनाओं की समीक्षा की

उर्वरक उपलब्धता और धान खरीद पर दिए सख्त निर्देश

वाराणसी (जनवार्ता) । उत्तर प्रदेश के सहकारिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जे.पी.एस. राठौर ने  सर्किट हाउस, वाराणसी में मंडल के सहकारिता विभाग की विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक की। बैठक में रबी अभियान को ध्यान में रखते हुए किसानों की सुविधा पर विशेष जोर दिया गया।

rajeshswari

मंत्री श्री राठौर ने जनपद जौनपुर, गाजीपुर, चंदौली तथा वाराणसी के सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक, जिला प्रबंधक पी.सी.एफ., सचिव एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी जिला सहकारी बैंक लिमिटेड को स्पष्ट निर्देश दिए कि प्रत्येक समिति पर कम से कम 25 मेट्रिक टन उर्वरक अनिवार्य रूप से उपलब्ध रखा जाए, ताकि किसानों को फसल बुवाई में किसी प्रकार की कठिनाई न हो।

मूल्य समर्थन योजना के तहत धान खरीद पर चर्चा करते हुए मंत्री ने क्षेत्रीय प्रबंधक पी.सी.एफ., यूपीएसएस एवं पीसीयू को निर्देशित किया कि धान खरीद लक्ष्य के अनुरूप हो, क्रय केंद्र प्रतिदिन समय से खुलें तथा खरीदे गए धान की मिलर्स को डिलीवरी के लिए परिवहन व्यवस्था त्वरित गति से सुनिश्चित की जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

सदस्यता महा अभियान 2025 में वाराणसी मंडल द्वारा 1 लाख 20 हजार नए सदस्य बनाने के लक्ष्य को पूरा करने पर मंत्री जी ने संयुक्त आयुक्त एवं संयुक्त निबंधक सहकारिता वाराणसी श्रीमती सोमी सिंह को बधाई दी तथा उनकी प्रशंसा की।

बैठक में जनपद जौनपुर, वाराणसी, गाजीपुर एवं चंदौली के सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता बृजेश पाठक, हर्ष कुमार, विपिन कुमार एवं श्रीप्रकाश उपाध्याय, समस्त जिला प्रबंधक पी.सी.एफ., यूपीएसएस एवं पीसीयू, क्षेत्रीय प्रबंधक पी.सी.एफ. वाराणसी पुष्पेंद्र कुशवाहा, सचिव एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी जिला सहकारी बैंक जौनपुर आशुतोष त्रिपाठी, गाजीपुर सुनील कुमार एवं वाराणसी मिलिंद कुमार, क्षेत्रीय प्रबंधक उत्तर प्रदेश ग्राम्य विकास बैंक, क्षेत्रीय सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक उपभोक्ता सुधीर पांडे तथा समस्त अपर जिला सहकारी अधिकारी उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़े   खादी केवल नेताओं का ड्रेस कोड क्यों? PM मोदी ने सुनाया 2 अक्टूबर को पोरबंदर में फैशन शो का किस्सा
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *