भारत विकास परिषद “काशी” का सीपीआर प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न
वाराणसी (जनवार्ता) : भारत विकास परिषद “काशी” के तत्वावधान में सेवा एवं संस्कृति माह – समर्पण के अंतर्गत मंगलवार को आर्य महिला इंटर कॉलेज, चेतगंज में एक विशेष सीपीआर (कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन) प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया।


कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः 9:00 बजे हुई। शाखा अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा, “जीवन रक्षा सबसे बड़ी सेवा है। समय पर सीपीआर जैसी तकनीक का उपयोग कर कई जिंदगियां बचाई जा सकती हैं।” प्रशिक्षण का संचालन मेगास्टार हॉस्पिटल्स एंड मेडिकल साइंसेज़ के डॉ. संजीव अग्रवाल ने किया। उन्होंने सीपीआर की तकनीक का लाइव प्रदर्शन कर छात्राओं और शिक्षकों को आपातकाल में त्वरित सहायता प्रदान करने की प्रक्रिया को व्यावहारिक रूप से समझाया।

कार्यक्रम में कक्षा 11वीं और 12वीं की 200 से अधिक छात्राओं, शिक्षिकाओं और कॉलेज स्टाफ ने हिस्सा लिया। सभी प्रतिभागियों ने प्रशिक्षण से लाभ उठाते हुए इसे समाजहित में उपयोग करने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम के संयोजक डॉ. अमित सिंह, गौरव गुप्ता और सविता गुप्ता थे। सेवा एवं संस्कृति माह की संयोजक श्रद्धा अग्रवाल और हिना मेहरोत्रा ने बताया कि भविष्य में भी इस तरह के आयोजन जारी रखे जाएंगे ताकि अधिक लोग जीवन रक्षा की इस महत्वपूर्ण कला से परिचित हो सकें।
यह आयोजन न केवल जागरूकता बढ़ाने में सफल रहा, बल्कि आपातकालीन परिस्थितियों में जीवन रक्षा के लिए समाज को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।

