सिगरा में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, दो गिरफ्तार
महिला के लूटे जेवरात बरामद

वाराणसी (जनवार्ता) । सिगरा थाना क्षेत्र के लहरतारा ओवर ब्रिज के नीचे रविवार देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में एक बदमाश आसिफ के दाहिने पैर में गोली लगी है, जबकि दूसरे बदमाश जीशान को पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया । दोनों बदमाश बिजनौर जनपद के रहने वाले हैं और वाराणसी सहित आसपास के जिलों में जहरखुरानी, टप्पेबाजी व अन्य अपराधों को अंजाम देते थे। पुलिस ने उनके पास से लूटे गए महिला के जेवरात, एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस और एक खोखा कारतूस बरामद किया है।

सिगरा थाना प्रभारी संजय कुमार मिश्रा और रोडवेज चौकी प्रभारी कुमार गौरव सिंह की टीम को बदमाशों के आने की गुप्त सूचना मिली थी। इसके आधार पर टीम ने इलाके में घेराबंदी कर वाहन चेकिंग कर रही थी। जहां बदमाशों ने रोकने पर पुलिस पर गोली चला दी, जिसके जवाबी कार्रवाई में आसिफ घायल हो गया। वहीं भागते समय दूसरे बदमाश जीशान को पुलिस ने दौड़ाकर धर दबोचा।

प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार मिश्रा ने बताया कि दोनों बदमाश बिजनौर के निवासी हैं। आसिफ पुत्र जमीर, ग्राम रेहरा, पोस्ट हीमपुर दीपा, थाना हीमपुर दीपा तथा जीशान पुत्र मोहम्मद हनीफ, हरि सिंह का भोगला, थाना रायपुर, जिला बिजनौर। कुछ दिन पहले मंडुआडीह से गाजीपुर जा रही एक महिला को जहरखुरानी का शिकार बनाकर इन लोगों ने उसके जेवरात लूट लिए थे। इस संबंध में मुकदमा संख्या 436/25 धारा 123, 318(4), 303(2) BNS दर्ज था ।

पुलिस ने महिला के जेवरात बदमाशों से बरामद कर लिए हैं। घायल आसिफ को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है, जबकि जीशान को हिरासत में लिया गया है। पुलिस आगे की जांच कर रही है।
#वाराणसी #सिगरा_पुलिस #पुलिस_मुठभेड़ #लहरतारा_ओवरब्रिज #बदमाश_गिरफ्तार #जहरखुरानी_गैंग #टप्पेबाज_गिरोह #बिजनौर_अपराधी #महिला_लूट_कांड #जेवरात_बरामद #उत्तरप्रदेश_पुलिस #वाराणसी_समाचार #क्राइम_न्यूज़ #Asif #Zeeshan #संजय_कुमार_मिश्रा #कुमार_गौरव_सिंह

