सारनाथ में भगवान बुद्ध के अवशेष दर्शन को उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
देश-विदेश से पहुंचे भक्त

वाराणसी (जनवार्ता)। भगवान बुद्ध की प्रथम उपदेश स्थली सारनाथ में पवित्र अस्थि अवशेषों के दर्शन के लिए देश-विदेश से श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। सोमवार से बुधवार (05 नवम्बर) तक चलने वाले इस तीन दिवसीय आयोजन में श्रीलंका, म्यांमार, थाईलैंड, नेपाल सहित विभिन्न देशों के बौद्ध भक्त पहुंच रहे हैं, जिससे होटल, लॉज और बाजारों में रौनक लौट आई है।
सोमवार को सुबह से ही मुख्य मंदिर में विहाराधिपति भिक्षु आर सुमित्ता नन्द थेरो द्वारा रखे गए भगवान बुद्ध के अस्थि अवशेषों के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी रहीं। बौद्ध भिक्षुओं ने प्रातःकाल पूजा-अर्चना की, इसके बाद अवशेषों को आमजन के दर्शनार्थ खोल दिया गया। श्रद्धालु अवशेषों के समक्ष श्रद्धा सुमन अर्पित कर आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं।
सारनाथ के श्रीलंकन बुद्धा मंदिर, म्यांमार मंदिर, जापानी मंदिर और बोधि मंदिर को झालरों व फूलों से आकर्षक ढंग से सजाया गया है, जिसे देखकर भक्तों के चेहरे पर प्रसन्नता झलक रही है। दर्शन उपरांत श्रद्धालु बाजारों में घूमकर बनारसी चाट सहित विभिन्न व्यंजनों का आनंद ले रहे हैं और खरीदारी कर रहे हैं।
नेपाल से आए श्रद्धालु विमल अधिकारी ने बताया, “हमारा परिवार प्रतिवर्ष सारनाथ आता है। तीन बार की यात्रा में यह जगह हमें शांति प्रदान करती है। इस बार दो दिन ठहरकर अन्य मंदिरों के दर्शन कर लौटेंगे। पर्यटक विभाग का सहयोग सराहनीय है।”
आयोजन से स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी बल मिल रहा है। श्रद्धालुओं की आमद से शहर में चहल-पहल बढ़ गई है।

