लंका : डाफी पुल के पास मिला नवजात शिशु का शव
वाराणसी (जनवार्ता)। लंका थाना क्षेत्र के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग-2 (एनएच-2) पर डाफी पुल के निकट एक नवजात शिशु का शव रात में फेंका हुआ मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस के अनुसार, शनिवार रात करीब 11-12 बजे के आसपास किसी अज्ञात व्यक्ति ने नवजात बच्चे का शव पुल के नीचे सड़क किनारे फेंक दिया। सुबह स्थानीय लोगों ने शव देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी। लंका थाना पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे जिला अस्पताल के लिए भेज दिया।
प्रारंभिक जांच में शिशु की उम्र कुछ घंटे से एक दिन के बीच बताई जा रही है। शव पर कोई गंभीर चोट के निशान नहीं मिले हैं, हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का सटीक कारण स्पष्ट हो पाएगा।
पुलिस इस मामले को अत्यंत गंभीरता से ले रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि आसपास के सीसीटीवी फुटेज, सड़क पर लगे निजी और सार्वजनिक कैमरों तथा अन्य साक्ष्यों के आधार पर जांच चल रही है। शिशु को फेंकने वाले व्यक्ति या व्यक्तियों की जल्द गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है।
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि यदि किसी को इस मामले से संबंधित कोई जानकारी हो तो तुरंत लंका थाना या 112 पर संपर्क करें।

