सड़क किनारे मिला अज्ञात बुजुर्ग का शव, जांच में जुटी पुलिस
चौबेपुर (जनवार्ता) स्थानीय थाना क्षेत्र के एक निजी अस्पताल के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे मंगलवार अलसुबह एक बुजुर्ग व्यक्ति का शव पड़ा मिला। करीब 70 वर्ष की आयु के इस व्यक्ति को पुलिस ने 112 एंबुलेंस के माध्यम से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, नरपतपुर ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।पहचान के लिए प्रयास जारी वहीं थाना प्रभारी इंद्रेश कुमार ने जनवार्ता प्रतिनिधि को बताया कि मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। शव को मृतक शरीर संरक्षण गृह (मर्सिडीज हाउस) में रखा गया है। उन्होंने बताया कि पीड़ित की पहचान के लिए प्रयास जारी हैं।पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से स्पष्ट होगा मामला
पुलिस के अनुसार, मामला तभी स्पष्ट हो पाएगा जब पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आ जाएगी और परिवार के सदस्यों से संपर्क स्थापित होगा।


