चेतगंज चौराहे के पास गली में मिला अज्ञात युवक का शव
वाराणसी (जनवार्ता) । चेतगंज चौराहे से सटी एक तंग गली में सोमवार सुबह करीब 7 बजे एक युवक का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की उम्र करीब 25-30 वर्ष बताई जा रही है और कपड़ों व हुलिए से वह मजदूर वर्ग का प्रतीत हो रहा था।

सूचना मिलते ही चेतगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि शव पर कोई बाहरी चोट के निशान नहीं दिख रहे हैं, लेकिन मौत के सही कारण की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी।
फिलहाल मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। उसके पास से कोई पहचान-पत्र या मोबाइल फोन बरामद नहीं हुआ है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। आसपास के लोगों से पूछताछ और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
इलाके के लोगों ने बताया कि रात में गली सुनसान रहती है और सुबह सफाई कर्मियों ने शव देखकर हंगामा किया था। पुलिस ने अपील की है कि यदि किसी की कोई जानकारी हो तो निकटतम थाने में संपर्क करें।

