संपूर्ण समाधान दिवस में उप जिलाधिकारी ने सुनी फरियादें
वाराणसी (जनवार्ता) । तहसील राजातालाब में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस पर उप जिलाधिकारी शांतनु कुमार सिन्हा ने क्षेत्रवासियों की शिकायतें सुनीं और संबंधित अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए।

समाधान दिवस के दौरान मोहनसराय निवासी राम भजन ने शिकायती पत्र सौंपकर अपनी बहू पर मारपीट और प्रताड़ना का आरोप लगाया। दीपापुर गांव के ऋषभ शर्मा ने भूमाफियाओं से अपनी भूमि मुक्त कराने की मांग की। इसी गांव की सावित्री देवी ने अरविंद और अवनीश सहित गांव के 17 लोगों पर जान से मारने की धमकी और पूर्व में मारपीट कर घायल करने का मामला उठाया। उन्होंने बताया कि मारपीट के संबंध में मुकदमा दर्ज कराया गया था, जिससे खफा होकर आरोपी धमकी दे रहे हैं।
दफ्फलपुर के मोहन ने अपने हिस्से के रकबे पर गांव के कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण की शिकायत की। वहीं, जफराबाद की प्रेमलता ने सप्लाई इंस्पेक्टर पर राशन कार्ड के मामले में रिपोर्ट न लगाने और हिलावाली करने का आरोप लगाते हुए शिकायती पत्र दिया।
उप जिलाधिकारी ने सभी शिकायतों पर संबंधित विभागों को जांच कर शीघ्र कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

