डीआईजी रेंज ने अवैध गतिविधियों की गोपनीय सूचना के लिए शुरू किया ‘पुलिस सतर्क मित्र’ व्हाट्सएप बॉट
वाराणसी (जनवार्ता) : उत्तर प्रदेश पुलिस की वाराणसी रेंज ने अपराध पर अंकुश लगाने और नागरिकों का सहयोग बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। डीआईजी वाराणसी रेंज वैभव कृष्ण के निर्देशन में ‘पुलिस सतर्क मित्र’ नाम से एक विशेष व्हाट्सएप बॉट लॉन्च किया गया है। यह बॉट जौनपुर, गाजीपुर और चंदौली जिलों में हो रही अवैध गतिविधियों की गोपनीय सूचना देने का पूरी तरह सुरक्षित माध्यम उपलब्ध कराता है।

यह सुविधा दिसंबर 2025 में शुरू की गई। इसका मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि नागरिक बिना किसी डर या संकोच के पुलिस को सूचना दे सकें। बॉट को इस तरह विकसित किया गया है कि सूचना देने वाले की पहचान या मोबाइल नंबर जैसी कोई व्यक्तिगत जानकारी पुलिस तक नहीं पहुंचती और उसकी गोपनीयता पूरी तरह सुरक्षित रहती है।
इस बॉट के जरिए नागरिक गौ तस्करी, पशु वध या अवैध परिवहन, अवैध शराब, गांजा, चरस या अन्य मादक पदार्थों की तस्करी, अवैध हथियारों का उत्पादन, बिक्री या वितरण, वेश्यावृत्ति, महिला एवं बाल तस्करी, अवैध स्पा सेंटर, महिलाओं से छेड़छाड़ वाले स्थानों की जानकारी, अवैध खनन, ओवरलोड वाहन, जबरन वसूली, पुलिस भ्रष्टाचार या धर्म परिवर्तन से जुड़ी गतिविधियों तथा हत्या, लूट या चेन स्नैचिंग जैसे गंभीर अपराधों की सीसीटीवी फुटेज या अन्य सबूतों की सूचना दे सकते हैं।
सूचना देने की प्रक्रिया बेहद सरल है। व्हाट्सएप नंबर 7839860411 पर केवल ‘हाय’ या कोई एक शब्द भेजते ही बॉट सक्रिय हो जाता है। वह पहले भाषा का विकल्प पूछता है और फिर अवैध गतिविधि के प्रकार के आधार पर चरणबद्ध तरीके से पूरी जानकारी लेता है। नागरिक सूचना टेक्स्ट, फोटो, वीडियो या ऑडियो के रूप में भेज सकते हैं।
प्राप्त सभी सूचनाएं सीधे संबंधित जिले के पुलिस अधीक्षक कार्यालय और डीआईजी वाराणसी रेंज कार्यालय में पहुंचती हैं। कार्रवाई पूरी होने के बाद सूचना देने वाले को स्वचालित फीडबैक भी भेजा जाता है। रेंज स्तर पर एक बैकएंड डैशबोर्ड भी तैयार किया गया है, जो हॉटस्पॉट और थानावार विश्लेषण में सहायक होगा।
डीआईजी वैभव कृष्ण ने तीनों जिलों के नागरिकों से अपील की है कि वे इस बॉट का अधिक से अधिक उपयोग करें और क्षेत्र को अवैध गतिविधियों से मुक्त बनाने में पुलिस का सहयोग करें। यह पहल पुलिस और जनता के बीच विश्वास को और मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

