अखिल भारतवर्षीय गौड़ महासभा की जिला स्तरीय बैठक सम्पन्न
वाराणसी (जनवार्ता)। आराजी लाइन विकासखंड क्षेत्र के राजातालाब तहसील के समीप रविवार को अखिल भारतवर्षीय गौड़ महासभा की जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता राजेंद्र प्रसाद गौड़ ने की जबकि कार्यक्रम का शुभारंभ प्रदेश अध्यक्ष राजेश गौड़ व विशिष्ट अतिथि दीपक गौड़ ने बड़ा देव की पूजा अर्चना तथा भगवान बिरसा मुंडा और रानी दुर्गावती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन कर किया।
प्रदेश अध्यक्ष राजेश गौड़ ने अपने संबोधन में कहा कि समाज के उत्थान के लिए संगठन को मजबूत करना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने सभी जिलों में संगठनात्मक ढांचे को सुदृढ़ करने की आवश्यकता पर बल देते हुए समाज के युवाओं को शिक्षित कर उन्हें मुख्यधारा से जोड़ने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि शासनादेशों का पालन करते हुए समाज को संगठित व जागरूक करना हमारा दायित्व है।
इस अवसर पर आयोजक विजय गौड़ ने मुख्य अतिथि को पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम का संचालन कुलदीप गौड़ तथा धन्यवाद ज्ञापन कन्हैयालाल गौड़ ने किया।
इस बैठक में मोहन शाह, कन्हैया, अवधेश, सुभाष, सामाश्ररे, संतोष, शिवपूजन, दिनेश गौड़, बबलू, मुन्ना, सुधा, पुष्पा और मनीष कालरा समेत बड़ी संख्या में गौड़ समाज के लोग उपस्थित रहे ।