जिलाधिकारी ने जनता दर्शन में समस्याओं के समयबद्ध निस्तारण के दिए निर्देश
वाराणसी (जनवार्ता) : जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने बुधवार को कलेक्ट्रेट स्थित अपने चैंबर में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में जनता की शिकायतों को ध्यानपूर्वक सुना। इस दौरान उन्होंने फरियादियों की समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को दूरभाष के माध्यम से निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को शासन के दिशा-निर्देशों के अनुरूप शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करने को कहा।
उन्होंने जोर देकर कहा कि जनसुनवाई में प्राप्त शिकायतों का न केवल त्वरित समाधान किया जाए, बल्कि लाभार्थियों को निस्तारण से पूर्ण संतुष्टि भी प्राप्त हो। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि जनता की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाए ताकि आम नागरिकों को राहत मिल सके।
यह जनसुनवाई कार्यक्रम जनता और प्रशासन के बीच संवाद का एक महत्वपूर्ण मंच साबित हो रहा है, जिसमें लोगों की शिकायतों का त्वरित और प्रभावी समाधान सुनिश्चित किया जा रहा है।