समय पर पूरी करे देव दीपावली की तैयारियां : मंडलायुक्त

समय पर पूरी करे देव दीपावली की तैयारियां : मंडलायुक्त

वाराणसी (जनवार्ता)। देव दीपावली के भव्य आयोजन को सकुशल संपन्न कराने के उद्देश्य से मंडलायुक्त एस राजलिंगम और जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने मंगलवार को राजघाट तथा नमो घाट का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान सुरक्षा, सफाई, यातायात तथा श्रद्धालुओं की सुविधा संबंधी व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

rajeshswari

मंडलायुक्त ने नमो घाट पर वीवीआईपी तथा आमजन की आवाजाही की अलग-अलग व्यवस्था, आवश्यक स्थानों पर बैरिकेडिंग, स्मार्ट लाइटिंग, फ्लोरल डेकोरेशन, मंच, सेफ हाउस, आरती स्थल, रूट चार्ट, एक्सेस कंट्रोल आदि की जानकारी ली। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी व्यवस्थाएं अविलंब दुरुस्त की जाएं, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

निरीक्षण के क्रम में अधिकारियों ने नमो घाट से एनडीआरएफ/जल पुलिस की मोटर बोट से राजघाट, निषादराज घाट, प्रहलाद घाट, तेलियानाला घाट, सक्का घाट, गोला घाट, त्रिलोचन घाट, बद्रीनारायण घाट, गाय घाट, शीतला घाट, बूँदीपरकोटा घाट, ब्रह्मा घाट, पंचगंगा घाट, मणिकर्णिका घाट, हरिश्चंद्र घाट, निरंजनी घाट होते हुए रविदास घाट तक का भ्रमण किया। चेतसिंह किले पर आयोजित होने वाले लेजर लाइट एंड साउंड शो की व्यवस्था का भी अवलोकन किया गया।

गंगा के उस पार तथा ललिता घाट के सम्मुख रेती में दीप प्रज्ज्वलन स्थलों की मार्किंग और ग्रीन आतिशबाजी स्थलों पर तैनात अधिकारियों से तैयारियों की जानकारी ली गई। मंडलायुक्त ने सभी कार्य समय पर पूर्ण करने के निर्देश देते हुए नगर निगम को साफ-सफाई की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा।

निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल, सीडीओ प्रखर कुमार सिंह, एडीएम सिटी आलोक वर्मा, संयुक्त निदेशक पर्यटन दिनेश कुमार तथा स्मार्ट सिटी के अधिकारी उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़े   वाराणसी में होगा 'युवा आध्यात्मिक शिखर सम्मेलन', 500 प्रतिनिधि करेंगे नशामुक्त भारत पर मंथन
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *