निर्माणाधीन परियोजनाओं में देरी पर मंडलायुक्त सख्त

निर्माणाधीन परियोजनाओं में देरी पर मंडलायुक्त सख्त

समयबद्ध पूर्णता के दिए निर्देश

rajeshswari

वाराणसी (जनवार्ता): मंडलायुक्त एस. राजलिंगम ने शुक्रवार को जिले में चल रही विभिन्न निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में रोपवे परियोजना, सारंगनाथ महादेव मंदिर, लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट विस्तारीकरण, सीएचसी चोलापुर, गंजारी स्टेडियम के पास पॉवर सबस्टेशन, संत कबीर प्राकट्य स्थल, ट्रांसपोर्ट नगर, मणिकर्णिका व हरिश्चन्द्र घाट सहित लोकनिर्माण विभाग की छह सड़कों के निर्माण कार्यों की प्रगति की गहन समीक्षा की गई।

मंडलायुक्त ने परियोजनाओं में देरी पर सख्त रुख अपनाते हुए निर्देश दिए कि सभी अवशेष कार्य निर्धारित समयावधि में गुणवत्ता के साथ पूर्ण किए जाएं, अन्यथा जिम्मेदार अधिकारियों व कार्यदाई संस्थाओं के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा, “लगातार देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। विद्युत पोल, पेयजल पाइप लाइन, सीवर लाइन शिफ्टिंग जैसी समस्याओं का तत्काल समाधान कर कार्य पूरा करें।”

उन्होंने तकनीकी निरीक्षण और गुणवत्तापरीक्षण को अनिवार्य बताया और संसाधनों की कमी होने पर अन्य परियोजनाओं से स्थानांतरण कर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। मोहनसराय-कैंट सड़क चौड़ीकरण, पांडेयपुर काली माता मार्ग, भदोही मार्ग और रिंग रोड फेज-2 (जून 2026 तक पूर्णता) जैसे कार्यों में प्रगति की जांच के लिए नोडल अधिकारियों को मौका मुआयना और रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा गया।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल, एडीएम सिटी आलोक वर्मा, एडीएम प्रशासन विपिन कुमार, एडीएम प्रोटोकॉल विनय सिंह, सचिव विकास प्राधिकरण वेद प्रकाश मिश्रा, सीएमओ संदीप चौधरी, चीफ इंजीनियर विद्युत विभाग, लोकनिर्माण विभाग और सेतु निगम के अधिकारी मौजूद रहे।

लगातार देरी पर होगी कार्रवाई, मंडलायुक्त ने दी चेतावनी 
मंडलायुक्त ने स्पष्ट किया कि यदि किसी परियोजना में बार-बार देरी हुई, तो संबंधित अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाएगी। उन्होंने सभी विभागों को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

इसे भी पढ़े   मुझे बचा लीजिए पापा: रात भर से गायब युवती का सुबह आया फोन
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *